https://www.purvanchalrajya.com/

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की मनाई गई जयंती



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट) 

बलिया। विकास खंड बेलहरी के ग्राम पंचायत भरखोखा में सोमवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। जिसके मुख्य अतिथि भाजपा नेता मृत्युंजय तिवारी रहे। इस दौरान वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रेष्ठ नेता महान कवि  आदि उपमाओं से अलंकृत किया।

 भरखोखा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर व पुष्पांजलि अर्पित किया।इस दौरान मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का नेतृत्व क्षमता अद्भुत था। उन्होंने जिस तरह परमाणु परीक्षण कराया अमेरिका जैसे ताकतवर देश को भी कुछ पता नहीं चला। तभी से उनको विश्व पटल पर ख्याति मिली। अन्य वक्ताओं ने भी उनके साहस व धैर्य की प्रशंसा की। इस मौके पर मुख्य वक्ताओं में भाजपा के ब्लाक इकाई के अध्यक्ष अश्विनी ओझा, मंडल उपाध्यक्ष मनोज चौबे, मंडल मंत्री मुकेश, हरेंद्र यादव, अमित, बूथ अध्यक्ष राजेंद्र चौबे, आलोक, राजीव दुबे, एसडी सिंह आदि रहे।

Post a Comment

0 Comments