पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज (ब्यूरो प्रभारी फणींद्र मिश्र व अनिल जायसवाल की रिपोर्ट)
महराजगंज/ सिसवा/कोठीभार। महराजगंज के सिसवा विकास खंड के ग्राम सभा सोनबरसा में विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा का स्वागत मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू सिंह व विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने किया। इस कार्यक्रम में महिलाओं की गोदभराई, शिशु अन्नप्राशन संस्कार एवम विद्यालय के बच्चियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। जिन लोगों को अभी भी योजनाओं का लाभ नही मिल पाया उन्हे भी प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि गिरजेश जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा देश के आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं के लाभ पहुंचाने का सपना साकार हो रहा है।ग्राम प्रधान सोनबरसा मनोहर सहानी ने सभी आए हुए अतिथि का आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान एडियो पंचायत राधेश्याम जितेंद्र कुमार सिंह, बाके लाल कुशवाहा, रामसुरत पटेल , पूजारी यादव संजय कुशवाहा, राजेश पटेल पुजारी यादव, भाजपा नेता लल्ले सिंह, भाजपा नेता धर्मनाथ ,एमएलसी प्रतिनिधि धर्मनाथ खरवार ,प्रधान संघ के अध्यक्ष ब्रह्मानंद पटेल, महेंद्र यादव, ग्राम विकास अधिकारी बालेश्वर अशोक निगम आगनबाडी सुपरवाइजर व मीनाक्षी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 Comments