https://www.purvanchalrajya.com/

डाटा न आने से सीनियर सिटीजन के नहीं बन पा रहे आयुष्मान कार्ड



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,  पीलीभीत

पूरनपुर/पीलीभीत। आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर 60 वर्ष की आयु पार करने वाले वृद्ध परेशान हैं। इसका कारण यह है कि सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जो राशन कार्ड बनाए हैं उसमें 6 यूनिट से कम के लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहे हैं उसमें सर्वाधिक परेशानी आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अस्पतालों और जन सेवा केन्द्रों पर आने वाले वरिष्ठ नागरिक परेशान हैं सरकार की घोषणा के बावजूद इस मामले में फिलहाल अपनी आंखें मूंद ली है सरकार ने गरीबों का इलाज आसानी से हो जाए इसलिए बीमारियों की कैटेगरी के हिसाब से उसके खर्च भी निर्धारित किए हैं और 1 वर्ष में कम से कम 5 लाख तक का इलाज किया जा सकता हैलेकिन इसमें सर्वाधिक मजबूरी उनकी है जिनकी आयु तो 60 वर्ष से ऊपर है और वह इसके पात्र भी हैं लेकिन स्थानीय स्तर पर या शासन स्तर पर यह नियम कर दिए हैं कि जिसके राशन कार्ड में 6 यूनिट है उसके आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं सरकार ने डाटा फीड कर रखा है और बीच में कह दिया गया था कि जिनकी आयु 60 वर्ष से ऊपर है ऐसे सभी वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं बड़े पैमाने पर ऐसे 60 वर्ष की आयु पूरे करने वाले चाहे राशन कार्ड के 6 यूनिट वाले हो या उससे कम यूनिट वाले ऐसे वृद्ध लगातार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जन सेवा केंद्र जहां जहां आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं, चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन उनसे कह दिया जा रहा है कि अभी डाटा आया ही नहीं है केवल 6 यूनिट वालों का डाटा आया है इससे कम जिसके यूनिट है। चाहें वह वरिष्ठ नागरिक हो या युवा हो उसके आयुष्मान कार्ड अभी नहीं बनाए जाएंगे पहले सरकार ने नसबंदी अभियान चलाया था तो संख्या कम कर दी थी अब 6 यूनिट पर आयुष्मान कार्ड दिया जा रहा है और 6 से नीचे पांच यूनिट से लेकर दो यूनिट वालों तक को नहीं दिया जा रहा है। जिसमें कम से कम वृद्ध जनों को तो शामिल कर लेना चाहिए था ऐसे वरिष्ठ नागरिक लोग प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को भी पत्र लिख रहे हैं कि उन लोगों की परेशानी यह है कि उनकी आयु 60 वर्ष से ऊपर है लेकिन राशन कार्ड के यूनिट में उनकी संख्या 6 से नीचे है। इसलिए उनको चक्कर लगवाए जा रहे हैं और उनके आयुष्मान कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं। इधर 6 यूनिट से नीचे वालों के आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। उसमें 6 यूनिट से नीचे वाले 60 वर्ष की आयु से अधिक के लोग भी शामिल हैं ऐसे में बुजुर्ग परेशान हैं और स्वास्थ्य केंद्र के चक्कर काट रहे हैं उनके आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहे हैं नया कोई डाटा भेजा नहीं गया है अभी तक इसलिए 6 यूनिट से नीचे के लोग चक्कर लगा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments