पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सोनभद्र (श्याम अग्रहरि की रिपोर्ट)
दुद्धी/सोनभद्र। क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के अध्यक्ष प्रेम चंद्र गुप्ता के नेतृत्व में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम खंड विकास अधिकारी नीरज तिवारी को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा । मांग पत्र के माध्यम से मांग किया कि जिला प्रशासन द्वारा करीब दो वर्ष पूर्व आए शासनादेश को लागू नहीं किया गया जिसमे मनरेगा सहित अन्य कार्य शामिल है,शासनादेश लागू न होने से लोकतांत्रिक व्यवस्था का अपमान हो रहा है।इसके आलावा मनरेगा में क्षेत्र पंचायत सदस्य की कार्य योजना स्वीकृत हो और पंद्रहवे वित्त एमएलसी निधि से कार्य मिले । प्रतिवर्ष क्षेत्र पंचायत की 6 खुली बैठक अनिवार्य रूप से कराई जाय। मृत बीडीसी के परिवार को अन्य जनप्रतिनिधि की भांति जल्द से जल्द 3 लाख बीमा राशि दी जाय।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जनआरोग्य समिति के हेल्थ व वेलनेश सेंटर का अध्यक्ष प्राथमिकता में बीडीसी को बनाया जाए। बीडीसी को क्षेत्र पंचायत की सभी कार्य योजनाओं की जानकारी दी जाय और उन्हें जनता तक पहुँचाने व क्षेत्र के विकास में सहभागी बनाया जाय और ग्राम सचिवालय में कार्यालय दिया जाय।
0 Comments