पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया। पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में मंगलवार को कोतवाली पुलिस टीम के उपनिरीक्षक सूर्यनाथ यादव अपने हमराही सिपाही विकास कुमार के साथ क्षेत्र में थे की मुखबिर के सूचना के आधार पर अभियुक्त उमेश चौरसिया पुत्र दिनेश चौरसिया निवासी करनई थाना सुखपुरा को पुलिस टीम द्वारा अस्पताल गेट के सामने से गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान एक मोबाइल अभियुक्त के कब्जे से बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।
0 Comments