https://www.purvanchalrajya.com/

अवैध तमंचा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से जिन्दा कारतूस बरामद



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट) 

बलिया। पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  अतुल कुमार मिश्र थानाध्यक्ष नगरा के नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस को मिली सफलता। गुरुवार को उपनिरीक्षक राकेश सिंह अपने हमराह हेका. सत्यनारायण यादव के साथ संदिग्ध वाहन कि चेकिंग कर रहे थे की अभियुक्त गुफरान हाशमी पुत्र आफताब हाशमी निवासी ग्राम पकड़ी थाना पकड़ी को एक तमंचा .315 बोर व दो जिन्दा कारतुस .315 बोर के साथ डिहवा काली माता मन्दिर नहर पुलिया बहद ग्राम नरही से पुलिस ने हिरासत में लिया गया। अभियुक्त गुफरान हाशमी उपरोक्त के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।

Post a Comment

0 Comments