https://www.purvanchalrajya.com/

फरार चल रहे अभियुक्त अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)

बलिया। बुधवार को थाना सिकन्दरपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश कश्यप अपने टीम द्वारा चेकिंग सन्दिग्ध वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर बिहार राज्य के जघन्य मुकदमे में फरार चल रहे जय प्रकाश राय पुत्र राम सरीखन राय निवासी ग्राम अमरपुर थाना दरौली जिला सिवान बिहार को ग्राम सीसोटार दियरा से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके कब्जे से एक अवैध रिवाल्वर व चार जिन्दा कारतूस  बोर तथा एक अवैध तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गये अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मैं बिहार पुलिस में नौकरी करता था वर्ष 2003-04 में मैंने अपने गांव के ही एक व्यक्ति कन्हैया राय व एक अन्य व्यक्ति की हत्या कर दी थी तथा पकड़े जाने के डर से उत्तर प्रदेश में भेष बदल कर रह रहा था। उसने बताया कि मैं हत्या के कई मुकदमें में बिहार से फरार चल रहा हूँ आज भी मैं एक व्यक्ति के हत्या करने के उद्देश्य से बिहार जाने के फिराक में था कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया।

Post a Comment

0 Comments