https://www.purvanchalrajya.com/

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महराजगंज के द्वारा यातायात माह नवम्बर-2023 का किया गया शुभारंभ

 यातायात सम्बन्धी नियमों के पालन करने के प्रति जागरूक कर नियमों को पालन करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया




पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,महराजगंज

 

दिनांक 01.11.2023 को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ यातायात माह नवम्बर-2023 का शुभारंभ कर यातायात जागरूकता के सम्बन्ध में स्कूली छात्र/छात्राओं  व एनसीसी कैडेट को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया ।यातायात सम्बन्धी नियमों के पालन करने के प्रति जागरूक कर नियमों को पालन करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने की हिदायत भी दी गयी।यह भी बताया गया की यातायात नियमों का पालन करके ही वाहन,सड़क दुर्घटनाओ में कमी लायी जा सकती है ।

  यातायात जागरूकता रैली,यातायात पुलिस व स्कूली छात्र/छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट द्वारा यातायात जागरूकता रैली को जनपद के नगर तिरहा महराजगंज से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा साथ हरी झण्डी दिखा कर आरक्षीगण सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ रवाना किया गया । यातायात जागरूकता रैली के दौरान पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को पब्लिक वाहनों का प्रयोग करने हेतु संदेश दिया गया तथा ऑटो/ई-रिक्शा यूनियन व ऑटो/ई-रिक्शा चालकों को जागरूक किया गया कि ऑटो व ई-रिक्शा वाहनों में मानक के अनुसार ही सवारी बैठाएं जिससे सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके ।

यातायात माह नवम्बर-2023 के दौरान जनपद के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों में यातायात पुलिस व स्वयंसेवी समूहों के सहयोग से नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग,निबन्ध लेखन एवं अन्य आयोजनों के माध्यम से पूरे माह जागरूक किया जायेगा, इसके अतिरिक्त यातायात जागरूकता रैली द्वारा जनपद में भम्रण कर आमजन को यातायात के नियमों को पालन करने के लिए जागरूक किया जायेगा।

 इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रभारी यातायात, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्रतिसार निरीक्षक सहित जनपद के संभ्रांत नागरिक, व्यापारी बंधु एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण व संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments