https://www.purvanchalrajya.com/

बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाकर तीन बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)

बलिया। अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ के आदेश में गुरुवार को थाना एएचटीयू के निरीक्षक बिन्द कुमार अपने हमराही हेका. वशिष्ठ नारायण यादव, सिपाही संतोष सरोज, सिपाही ऋषभ मिश्रा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार दिवाकर, जिला समन्वयक अधिकारी श्रीमती पूनम की संयुक्त टीम द्वारा थाना सहतवार थाना रेवती, थाना बैरिया क्षेत्र में ‘‘बाल एवं किशोर श्रमिकों के अवमुक्तीकरण व पुनर्वासन हेतु बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान समस्त प्रतिष्ठानों के सेवायोजकों को बाल श्रम न कराये जाने सम्बन्धी निर्देश दिये गये एवं बाल श्रम से उत्पन्न होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुये कानूनी प्रावधानों तथा हेल्पलाइन नंबरों आदि के संबंध में बताया गया । संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान तीन बाल श्रमिकों को रेस्कयू किया गया एवं सीडब्लूसी द्वारा बाल श्रम नियोक्ताओं को भविष्य मे बाल श्रम न कराने की चेतावानी देते हुये नियोक्ताओं के खिलाफ श्रम विभाग द्वारा वैधानिक कार्यवाही की गयी एवं बाल श्रमिकों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments