https://www.purvanchalrajya.com/

डांडिया नृत्य के दौरान अव्यवस्था फैलाने वालों पर हो कठोर कार्रवाई : बनर्जी लाल अग्रहरि

पुलिस अधीक्षक से निर्दोषों को न फंसाने की भी मांग किया



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, संतकबीरनगर

संतकबीरनगर। जिला मुख्यालय पर स्थित हीरालाल इंटर काॅलेज में 23 अक्टूबर को आयोजित डांडिया नृत्य के कार्यक्रम कार्यक्रम में गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल संतकबीरनगर इकाई का एक दल  एसपी सत्य जीत गुप्ता से मिला व्यापारियों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर शहर में अराजकता फैलाने वाले मुख्य आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही निर्दोष लोगों को मामले में न फंसाए जाने की बात भी कही है। 

 उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के  प्रदेश उपाध्यक्ष बनार्जी लाल अग्रहरी ने पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता व अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को  देते हुए कहा कि 23 अक्टूबर को खलीलाबाद शहर के हीरालाल इंटर कॉलेज प्रांगण में  नवरात्रि पर्व के अवसर पर डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें नगर के अधिकांश प्रतिष्ठित परिवार तथा व्यापारी समाज के परिवार शामिल थे। कार्यक्रम प्रारंभ होने के थोड़ी देर बाद कुछ अराजक तत्वों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित बहू- बेटियों तथा महिलाओं पर अश्लील तथा गंदी-गंदी फब्तियां और हूटिंग कर छेड़खानी करना प्रारंभ कर दिया। इससे कार्यक्रम में भगदड़ मच गई और  अराजकता फैल गई  जिससे व्यापारियों के परिवारजन भयभीत होकर किसी प्रकार कार्यक्रम स्थल से भाग कर अपने को सुरक्षित किए। कहा कि इन अराजक तत्वों द्वारा इस धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम में अराजकता फैलाकर शहर का माहौल खराब करने का प्रयास किया गया है।  इससे व्यापारियों में भय व्याप्त है।मांग किया कि इस घटना में शामिल सभी अराजक तत्वों को चिन्हित कर दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही करने की कृपा करें। ताकि भविष्य में इस प्रकार की अराजकता फैलाकर शहर का माहौल खराब करने का कोई दुस्साहस न कर सके तथा व्यापारियों में व्याप्त भय समाप्त हो सके। वहीं, व्यापारियों से ज्ञापन लेते हुए  एसपी सत्यजीत गुप्ता ने निर्दोषों पर कार्रवाई नहीं करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर शहर के दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments