https://www.purvanchalrajya.com/

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित विभिन्न जनपदों की कुछ खास खबरें

राजधानी लखनऊ सहित विभिन्न जनपदों की कुछ खास खबरें

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,(उप संपादक ठाकुर सोनी)

लखनऊ। राजधानी में अवैध लाउड स्पीकर के खिलाफ अभियान, सुबह 4 बजे से शाम 6 बजे तक चलाया गया अभियान, धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउड स्पीकर हटाए गए, लखनऊ में 285 मानक विपरीत लाउड स्पीकर मिले, लखनऊ में 269 लाउडस्पीकर की आवाज कम कराई गई, अलग-अलग जोन में 116 लाउडस्पीकर उतरवाए गए। 

    दिल्ली में खराब मौसम के चलते फ्लाइट डायवर्ट, खराब मौसम के चलते कई फ्लाइट लखनऊ डायवर्ट,  कोलकाता से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट लखनऊ डायवर्ट, बारिश के चलते कोलकाता से दिल्ली जा रही फ्लाइट डायवर्ट,  बेंगलुरु से दिल्ली जा रहे विमान को लखनऊ उतारा गया। 

       राजधानी लखनऊ में देव दीपावली की धूम, अलग अलग घाटों पर जलाया जा रहा दीया, बड़ी संख्या में महिलाओं ने जलाया दीपक, झूलेलाल वाटिका घाट पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा, आरती पूजा के साथ महिलाएं जला रहीं दीपक। 

मथुरा। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे दीनदयाल धाम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, कल गौ अनुसंधान केंद्र का करेंगे लोकार्पण, संघ के कार्यकर्ताओं को संघ चालक करेंगे संबोधित, दीनदयाल धाम पहुंचकर संघ कार्यकर्ताओं से की बैठक, फरह के गांव परखम में आयोजित होगा कार्यक्रम। 

अयोध्या। विद्युत उपकेंद्र में तैनात अवर अभियंता से मांगी फिरौती, अवर अभियंता नरेश चंद्र जायसवाल से मांगा 10 लाख, विद्युत उपकेंद्र चौक ऑफिस में युवक ने मांगी फिरौती, युवक ने नरेश को फोन से दूसरे युवक से दिलाई धमकी, कार्यालय पहुंचे युवक ने कार्यालय में की जमकर तोड़फोड़, विद्युत कर्मियों ने युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा, अवर अभियंता नरेश जायसवाल ने पुलिस को दी तहरीर, पुलिस मामले की कर रही है जांच पड़ताल अयोध्या शहर के चौक विद्युत उपकेंद्र का मामला। 

   राम मंदिर की स्थाई सुरक्षा समिति बैठक कल, प्राण प्रतिष्ठा से पहले सुरक्षा समिति बैठक कल, राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा पर होगा रिव्यू बैठक, प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर की सुरक्षा का बन रहा खाका, सुबह 10 बजे अयोध्या पहुंचेंगे एडीजी सुरक्षा, एडीजी जोन। 

रामनगरी अयोध्या में भी मनाया गया देव दीपावली, सरयू के घाट दीप जलाकर मनाई गई देव दीपावली, दीप जलाकर मां सरयू की उतारी गई आरती बड़ी संख्या में लोग सरयू आरती में हुए शामिल। 

प्रतापगढ़। दिव्यांग युवती की फांसी से मौत का मामला, 3 सगे भाई समेत 10 लोगों पर हत्या का केस दर्ज, सभी पर दर्ज हुआ हत्या, अन्य धाराओं में केस, एग्रीमेंट कराने वाले सौरभ व श्याम पर केस दर्ज, असलहे से लैस होकर रोजाना घर पर आने का आरोप, चौकी प्रभारी समेत समस्त स्टाफ हो चुके हैं निलंबित, चौकी प्रभारी शेषनाथ सिंह यादव पर लगाए थे आरोप, दबंगों ने शटर में ताला जड़कर किया था वेल्डिंग, परिजन अंतिम संस्कार के लिए ले गए शव, नगर कोतवाली के चिलबिला बाजार का मामला। 

चन्दौली। केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने जिले को दी सौगात, 121 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण, शिलान्यास, राहुल गांधी हल्के बयान दे रहे है - महेंद्र नाथ पांडेय। 

केसीआर के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ रही भाजपा - महेंद्र नाथ, 

कांग्रेस और केसीआर की आपस में मिलीभगत - महेंद्रनाथ। 

मुजफ्फरनगर - प्राइवेट बस में आग लगने से मचा हड़कंप, बीच सड़क में धू-धू कर जल उठी प्राइवेट बस, प्राइवेट बस में 40 से 45 सवारिया थी मौजूद, थाना भवन से मुजफ्फरनगर जा रही थी बस, बस में मौजूद सभी सवारी सुरक्षित निकली, पुलिस और ग्रामीण आग बुझाने में जुटे, चरथावल थाने के नगला राई गांव का मामला। 

फिरोजाबाद। - प्राइवेट कंपनी में कार्यरत इंजीनियर के साथ ठगी, अमेज़न अकाउंट से 17 हजार रुपये की हुई ठगी, ट्रूकॉलर पर आई थी अमेजॉन कंपनी लिखी कॉल, उपभोक्ता ने साइबर सेल को दी सूचना, थाना उत्तर के डाकखाना चौराहे का मामला। 

एटा। - एटा पुलिस की प्राइवेट एंबुलेंस पर बड़ी कार्रवाई, 7 एंबुलेंस को 207 एमवी एक्ट में किया सीज, सीओ विक्रांत द्विवेदी ने प्राइवेट एंबुलेंस को किया सीज, मेडिकल कॉलेज के बाहर खड़ी 7 प्राइवेट एंबुलेंस की सीज, पुलिस की कार्रवाई से एंबुलेंस चालकों में मचा हड़कंप, कोतवाली नगर क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज का मामला। 

सहारनपुर। - सहारनपुर में दबंगों ने किया युवक पर हमला, पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद, 6 दबंगों ने किया युवक पर किया हमला, एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने कहा पति-पत्नी का विवाद चल रहा था -एसएसपी,

पत्नी पक्ष के लोगों ने युवक पर किया हमला - एसएसपी,    

हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी - एसएसपी , 

थाना कुतुबशेर क्षेत्र के इनाम कॉलोनी का मामला। 

मैनपुरी। मैनपुरी में बाइक सवार बदमाशों की दहशत, दिनदहाड़े बाइक सवार दम्पति के साथ लूट, बदमाशों ने आभूषण से भरा बैग छीना, 3.5 लाख रुपये कीमत के थे आभूषण, ससुराल से वापस घर लौट रहा था पीड़ित, घिरोर कुरावली मार्ग पर सोनई के पास की घटना। 

जालौन। डीएपी खाद की किल्लत से किसान परेशान, कुठौंद ब्लॉक की नौ की नौ समितियों में डीएपी खाद नहीं , किसानों को भारी समस्या, नहीं हो पा रही गेहूं की बुआई, प्राइवेट दुकानदारों से लेनी पड़ती महंगे दामों में खाद, किसानों के प्रदर्शन बाद समितियों में भेजी जाती है खाद। 

बुलंदशहर। विवाहिता ने ससुरालियों पर दर्ज कराया केस, दहेज उत्पीड़न मामले में दर्ज कराया मुकदमा, पुलिस ने पति समेत 7 लोगों पर केस किया दर्ज, दहेज में कार न लाने पर उत्पीड़न करने का आरोप, पहासू थाना पुलिस ने नामजद मुकदमा किया दर्ज। 

सुल्तानपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, मानहानि के मामले में राहुल गांधी हुए तलब, एमपी एमएलए कोर्ट ने किया राहूल गांधी को तलब, राहुल गांधी ने अमित शाह पर की थी अभद्र टिप्पणी, कर्नाटक चुनाव के दौरान की थी अभद्र टिप्पणी, बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने दर्ज कराया था केस, मामले की अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होगी। 

महराजगंज। अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने की कार्रवाई, नारायणी शाखा नदी में अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी, एसडीएम सत्य प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में हुई छापेमारी, छापेमारी में 1 ड्राइवर, ट्रैक्टर ट्राली के साथ गिरफ्तार, ड्राइवर से पूछताछ में खनन माफियाओं के नाम उजागर, सिंचाई विभाग की तहरीर पर निचलौल थाने में केस दर्ज। 

हापुड़। कार्तिक मेले में गोली कांड का मामला, गोलीकांड में सीमा विवाद में उलझी पुलिस, हापुड़ पुलिस, अमरोहा पुलिस सीमा विवाद में उलझी, कार्तिक मेले में कई राउंड हुई थी हर्ष फायरिंग, फायरिंग के दौरान 2 लोगों को लगी थी गोली, दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज जारी, कार्तिक मेले स्थल के मेरठ सेक्टर का मामला। 

अलीगढ़। सड़क किनारे खड़े दंपति को गाड़ी ने मारी टक्कर, पति की गाड़ी की चपेट में आकर हुई दर्दनाक मौत, हादसे में पत्नी बाल-बाल बची, अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, टप्पल थाना इलाके के कस्बा जट्टारी की घटना। 

हरदोई। संदिग्ध हालत में अज्ञात महिला की मौत का मामला, एएसपी, सीओ ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार होगी कार्रवाई- एएसपी, कमरे में मिला था महिला के शव का मामला, महिला के साथ में रह रहा युवक है फरार, संडीला कस्बे के मोहल्ला शक्ति नगर का मामला। 

उन्नाव। सरकारी दवाइयां नहर में मिलने से हड़कंप, बोरी में भरकर नहर में फेंकी गई दवाइयां, फाइलेरिया, आयरन, गर्भनिरोधक दवाइयां मिली, CHC नवाबगंज से चंद कदम दूर मिली दवाइयां, सरकारी अस्पतालों में इन दवाओं की रहती है कमी, कोतवाली के जैतीपुर मार्ग स्थित नहर में मिली दवाएं। 

कानपुर। रामा मेडिकल कॉलेज दोबारा जांच करने पहुंची फोरेंसिक टीम, घटनास्थल का पुलिस, फोरेंसिक टीम दोबारा कर रही जांच, ड्रोन कैमरा से पुलिस ने घटना स्थल का किया निरीक्षण, हत्या और हादसा दोनों बिंदुओं पर पुलिस कर रही जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी से मौत की हुई पुष्टि, मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया केस। 

महराजगंज। बस पिकअप और बाइक की भीषण टक्कर, हादसे में तीनों घायलों की हुई दर्दनाक मौत, बाइक सवार 2 छात्रों,पिकअप ड्राइवर की मौत, 2 घायलों की गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत, दुर्घटना में बाइक और पिकअप के उड़े परखच्चे, भिटौली थाने के धर्मपुर भैसा पुल की घटना। 

सहारनपुर। अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों की रौंदा, बाइक सवार 2 लोगों की दर्दनाक मौत, दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर हुआ हादसा, पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम को भेजे, थाना बेहट क्षेत्र के गांव मीरगढ़ में हादसा। 

झांसी । ज़मीनी विवाद में हुई जमकर मारपीट, चाचा-भतीजी में हुई जमकर मारपीट, पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज, पीड़ित युवती को अस्पताल में किया भर्ती, झांसी के सकरार थाना क्षेत्र का मामला। 

रायबरेली। तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई, हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ, एंबुलेंस की मदद से घायल को लाया गया CHC, बछरावां थाना क्षेत्र के चुरुवा गांव के पास हादसा। 

मिर्जापुर। बड़ी मात्रा में अवैध गांजा बरामद, 15 लाख के अनुमानित कीमत का गांजा बरामद, 62 किलो गांजा समेत 2 तस्कर गिरफ्तार, देहात कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, उड़ीसा से गांजा लेकर गाजियाबाद जा रहे थे तस्कर।

Post a Comment

0 Comments