https://www.purvanchalrajya.com/

स्कूल वाहन ने मारी हवलदार को टक्कर

ड्राइवर की चूक से पुलिसकर्मी के बाइक से वाहन जा टकराई



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,महराजगंज

परतावल।जनपद महराजगंज के परतावल पनियरा मार्ग पर एस डब्लू फलाह स्कूल के वैन की चपेट में दो हवलदार आ गए।बताते चले कि एस डब्ल्यू फलाह स्कूल वैन से बच्चे घर को जा रहे थे कि अचानक महदेवा के तरफ से आ रहे दो पुलिसकर्मी की टक्कर उस वैन से हो गई। मिली जानकारी के अनुसार श्यामदेउरवा थाने पर तैनात दो पुलिसकर्मी राम प्रकाश और दीपलाल किसी कार्य से महदेवा बैंक में गए थे तथा बैंक में काम समाप्त होने के बाद वापस थाने लौट रहे थे की सिरसिया उर्फ मलमलिया के समीप परतावल तरफ से आ रहे एस डब्ल्यू फलाह स्कूल की वैन जिसमें काफी बच्चे बैठे हुए थे ड्राइवर की चूक से पुलिसकर्मी के बाइक से जा टकराई। पुलिस कर्मियों की गाड़ी को छती पहुंची परंतु बच्चे सही सलामत बच गए। मौके पर पहुंचे भीड़ ने बच्चों को सही सलामत उनके घर तक पहुंचाया।

Post a Comment

0 Comments