https://www.purvanchalrajya.com/

चित्रकला प्रतियोगिता में राज विश्वकर्मा प्रथम

 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सरदार बल्लभभाई पटेल आधुनिक भारत के शिल्पी थे



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,महराजगंज 

सरदार पटेल बालिका इंटर कालेज पुरैना खंडी चौरा में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  श्रवण कुमार गुप्त,वित्त एवं लेखाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद,खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रदीप शर्मा व प्रबंधक जनार्दन प्रसाद गुप्त ने सरदार बल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित किया। यहां आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में राज विश्वकर्मा प्रथम आयुष गुप्ता द्वितीय तथा खुशी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस बाबत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सरदार बल्लभभाई पटेल आधुनिक भारत के शिल्पी थे। प्रबंधक भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद गुप्त ने कहा कि सरदार पटेल ने पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोया। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देशी रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत के निर्माण में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनील कुमार दुबे,

नवीन मिश्र, पिंटू मिश्र, दिवाकर मणि त्रिपाठी, हरिद्वार विश्वकर्मा, विजय पटेल,रामकृपाल चौधरी,विरेन्द्र चौधरी,अभिषेक चौबे,आलोक मिश्रा, सावित्री शुक्ला,परशुराम शर्मा,राजीव सिंह,अमरजीत चौरसिया,विनय पटेल,सूरज वर्मा,अनिल यादव व कमलेश प्रजापति मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments