https://www.purvanchalrajya.com/

दीक्षांत समारोह राज्यपाल द्वारा स्वर्ण पदक दे प्रखर गुप्ता को किया गया सम्मानित

डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का 28वां दीक्षांत समारोह



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सुल्तानपुर


कादीपुर/सुल्तानपुर। कर्मयोगी स्वर्गीय पंडित राम किशोर त्रिपाठी की तपोभूमि संत तुलसीदास पी.जी.कॉलेज, कादीपुर न केवल हजारों लाखों छात्रों के उज्ज्वल भविष्य का सृजन कर रहा है बल्कि अनवरत् कई विषयों में उत्कृष्टता के उच्चतम स्तर को भी प्राप्त कर रहा है। इसी क्रम में महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के एम.ए उत्तरार्द्ध के मेह‌नती और मेधावी छात्र प्रखर कुमार गुप्ता" ने डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल माननीया आनंदीबेन पटेल के करकमलों से स्वर्ण पदक प्राप्त कर महाविद्यालय के साथ ही साथ कादीपुर क्षेत्र का भी गौरव बढ़ाया है। इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय प्रबंधक सौरभ त्रिपाठी, प्राचार्य प्रो० आर.एन.सिंह, पूर्व प्राचार्य प्रो० जितेन्द्र तिवारी, प्रो० मदन मोहन सिंह, डॉ०अनूप कुमार गुप्ता डाॅ० रामधीरज यादव, कीर्ति कुमार पांडेय, सुशील कुमार कोरी और अन्य प्राध्यापकों ने छात्र को बधाई दी। महाविद्यालय प्रबन्धन द्वारा शैक्षणिक उत्कृष्टता का उचित वातावरण बनाने में समस्त प्राध्यापकों की सराहना किया।

Post a Comment

0 Comments