https://www.purvanchalrajya.com/

माता शबरी के झूठे बेर खाकर प्रभु राम ने उन्हें मोक्ष दिया

 माता शबरी को भक्ति का दान दिया और मोक्ष प्रदान किया।  यह दृश्य देख कर उपस्थित दर्शक भाव विभोर हो गए



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

महराजगंज/सिसवा बाजार 

ब्यूरो चीफ फणीन्द्र कुमार मिश्र व जिला संवाददाता अनिल जायसवाल द्वारा



  महराजगंज जनपद के नगर पालिका परिषद सिसवा के भालोटिया हाता परिसर में हिन्दू कल्याण मंच द्वारा आयोजित श्री राम लीला महोत्सव में चौथे दिन बृहस्पतिवार को कलाकारों के भाव पूर्ण चित्रण ने दर्शकों का मन फिर से मोह लिया, जिसमे भगवान श्री राम द्वारा माता शबरी के झूठे बेर खाकर माता शबरी को भक्ति का दान दिया और मोक्ष प्रदान किया।  यह दृश्य देख कर उपस्थित लोगों की आंखे नम हो गयी। रामलीला कार्यक्रम से पूर्व दीप प्रज्वलन समाजसेवी सोमनाथ चौरसिया, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेंद्र प्रताप सिंह  द्वारा किया गया साथ मे राजन विश्वकर्मा और सागर चौरसिया भी रहे। ततपश्चात गायक पंकज सोनी ने भजन हनुमान चरित्र प्रस्तुत किया जिसे सुन श्रोता भक्तिमय हो उठे। ततपश्चात सरस्वती वंदना की गयी। ज्ञात रहे कि इस रामलीला मंचन में सभी बाल व युवा कलाकार सिसवा क्षेत्र के है।



   इस राम लीला कार्यक्रम में शबरी से भेंट व झूठे बेर खाकर प्रभु ने माता शबरी को भक्ति का दान दिया ,हनुमान-लक्ष्मण संवाद व राम- हनुमान मिलन, सुग्रीव से मित्रता, अशोक वाटिका में माँ सीता -रावण संवाद फिर लंका दहन का शानदार मंचन किया गया।



 इस मनमोहक रामलीला मंचन का निर्देशन राहुल जायसवाल और कुशल संचालन उमेश जायसवाल ने किया।




  इस दौरान नीतेश श्रीवास्तव, विकास जायसवाल, दीपक जायसवाल,रवि यादव, प्रमोद मधेसिया,विकास मद्देशिया, शुभम सिंह,मोहन रौनियार, अमित पूरी, सुनील रौनियार ,रवि राज जायसवाल,सोनू जायसवाल,  ममता जायसवाल, अंकित लाट , वर्षा जायसवाल ,विवेक जायसवाल सहित सैकड़ों दर्शक  मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments