https://www.purvanchalrajya.com/

राजशाही की मांग को लेकर काठमांडू (नेपाल) में भारी बवाल

पुलिस व समर्थकों के बीच झड़प ,काठमांडू में भारी पुलिस बल तैनात



राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री आवास पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

पूर्वांचल राज्य समाचार (उप सम्पादक ठाकुर सोनी)

काठमांडू (नेपाल)।भारत के मित्र राष्ट्र नेपाल पुलिस और राजशाही समर्थक आमने-सामने हैं। गुरुवार को प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हुई। जिसके बाद से नेपाल की पुलिस ने राजधानी काठमांडू समेत आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन ने कई इलाकों में कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। पुलिस के मुताबिक राजशाही समर्थक बड़े पैमाने पर देशभर में विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले प्रदर्शनकारी दुर्गा प्रसाई के आवास पर भी पुलिस बलों को तैनात किया गया है, कई स्थानों से उनके समर्थकों को भी गिरफ्तार किया गया है।

काठमांडू के जिलाधिकारी जितेंद्र ने बताया कि गुरुवार को राजशाही समर्थकों ने अपने कार्यक्रम में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सभी सीमाओं को पार कर दिया है। यहां तक कि प्रेस वार्ता में हिंसा, तोड़फोड़ से संबंधित उत्तेजित बयान दिए गए। अधिकारी के मुताबिक, एक इलाके में प्रदर्शनकारियों को सामूहिक बैठक आयोजित करने की अनुमति दी गई थी। जिसके बाद से तनाव बढ़ गया, जिसका असर नजदीकी एयरपोर्ट में देखने को मिल सकता है।

गुरुवार को झड़प के बाद से ही पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के आसपास के इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया। साथ ही, संदिग्ध राहगीरों के सामानों की तलाशी ली जा रही है। बतातें चले कि प्रदर्शनकारी दुर्गा प्रसाई ने गुरुवार को कहा था कि नेपाल में लोकतांत्रिक व्यवस्था को हटाना होगा और फिर से राजशाही तंत्र को स्थापित करना होगा। काठमांडू जिला प्रशासन ने सिंह दरबार, प्रशासनिक राजधानी और संघीय संसद के आसपास के इलाकों को प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Post a Comment

0 Comments