पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के नया चौक जपलिनगंज में स्थित एक कपड़े की दुकान में सोमवार की रात में अचानक आग लग गयी। आग लगने से मुहल्ले में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेट की दो गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंच गई समय रहते आग पर तत्काल काबू पा लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जपलिंगंज के नया चौक मुहल्ले में स्थित मंगलम श्री कपडे की दुकान के ऊपरी मंजिल पर परिवार रहता है। शाम को दुकानदार ने दुकान बन्द किया। उसके कुछ देर बाद दुकान से धुआं निकलने लगा जिसको देखकर मोहल्लेवासियों ने हो हल्ला मचाने लग गए। आस पास के लोगों ने तत्काल आग बुझाने की कोशिशें शुरू कर दी। इसी बीच लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंच गयी। और समय रहते मोहल्लेवासियों के सहयोग से आग आग पर काबू पा लिया गया। अनुमान लगाया जा रहा है आग लगने की घटना शार्ट सर्किट हो सकती है।
0 Comments