https://www.purvanchalrajya.com/

बेटी से मिलने आए पिता व मामा की दामाद ने कर दी पिटाई

विवाद के दौरान ही दामाद व उसके भाईयों ने मिलकर ससुर व उनके साले की पिटाई कर दी


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,महराजगंज / परतावल 

जनपद महाराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल टोला बरियरवां में बेटी से मिलने एक बाप उसके ससुराल गए लेकिन वहा पिता व मामा की अपने ही दामाद ने पिटाई कर दी। पिता अपने साले के साथ बेटी के घर आया था। बातचीत के दौरान ससूर और दामाद में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गया। इस विवाद के दौरान ही दामाद व उसके भाईयों ने मिलकर ससुर व उनके साले की पिटाई कर दी। 

मिली जानकारी के अनुसार, कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मठिया निवासी दिनेश शर्मा ने अपनी बेटी बालिका की शादी श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल टोला बरियरवां निवासी हरिवंश शर्मा के साथ किया है। बीते  दिनों दिनेश अपने साले रमेश के साथ बेटी से मिलने उसके घर गए थे। पुलिस को दिए तहरीर में बालिका ने बताया कि सब लोग मिल बैठकर बातचीत कर रहे थे कि अचानक मेरे पति हरिवंश व उनके भाई जितेंद्र, विक्की, रघुवीर मिलकर गाली गलौज देते हुए मेरे पिता व मामा को मारने पीटने लगे जिससे मेरे मामा का सिर फट गया व पिता को भी अंदरूनी चोट लगी। शोर शराबा सुनकर अगल बगल के लोग इकट्ठे हो गए और बीच बचाव कर मामला शांत कराया। इस बाबत थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर हरिवंश, जितेंद्र ,विक्की व रघुवीर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments