https://www.purvanchalrajya.com/

अधिकतर दुर्घटनाओं के लिये नशा और नशेड़ी ही जिम्मेदार

 लोग नशा करके वाहन न चलाये तो दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,महाराजगंज   घुघली।

घुघली संवाददाता पलटू मिश्रा

जनपद महराजगंज में दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण है गाड़ी चलाते हुए नशा करना । अधिकतर दुर्घटनाओं के लिये नशा और नशेड़ी ही जिम्मेदार होता है इसलिए लोग नशा करके वाहन न चलाये तो दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है ।

दुर्घटना के कारण क्या हैं?

हर दुर्घटना के होने के अपने कारण होते हैं। जैसे सड़कों पर दुर्घटनाएं खराब सड़कों, वाहनों के उचित रखरखाव के अभाव, ड्राईवरों पर काम के दबाव,नींद की कमी,यातायात के नियंत्रण में अव्यवस्था,सुरक्षा के बारे मे जानकारी का अभाव,गलत ढंग से गाड़ी चलाने वाले ड्राइवरों पर कानूनी कारवाई न होने के कारण होती हैं।

दुर्घटना क्या है और दुर्घटना के कारण क्या है?

दुर्घटना अप्रत्याशित घटना,आमतौर पर अचानक प्रकृति की ओर से चोट, हानि या हानि से जुड़ी हुई होती है जो मानवीय अनुभव की एक सामान्य विशेषता है और इसके परिणामस्वरूप हर साल दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोग घायल हो जाते हैं या स्थायी विकलांगता के शिकार हो जाते हैं। कई दुर्घटनाओं में संपत्ति की क्षति या क्षति भी शामिल होती है।

Post a Comment

0 Comments