बेटे ने मामा और नाना पर लगाया हत्या का आरोप
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,(संजय अग्रवाल)
महराजगंज/कोठीभार। जनपद महराजगंज में एक डॉक्टर का शव फंदे से लटका मिला है। डॉक्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा में डेंटिस्ट के पद पर तैनात थे। डॉक्टर का शव उनके कमरे में लटका हुआ मिला है। घटना की जानकारी पर परिजनों ने आनन-फानन में फंदे से नीचे उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
बताया जा है कि मृतक डॉक्टर अनिल तिवारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा में डेंटल पद पर तैनात थे। वह छुट्टी लेकर दीवानी न्यायालय में चल रहे केस की पैरवी करने गए थे। तारीख देखने के बाद वह निचलौल तहसील पहुंचे। वहां से निकलने के बाद उनके साले और ससुर से उनका विवाद हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया। तब जाकर मामला शांत हुआ। इसके बाद वह ठूठीबारी अपने पुराने मकान पर चले आये।
आरोपियों से पूछताछ करेगी पुलिस
गुरुवार की देर रात कमरे के अंदर फंदे से उनका शव लटका नजर आया। आनन-फानन में परिजनों ने नीचे उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र कुशाग्र तिवारी ने बताया कि उनके नाना और मामा ने ही घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूछताछ में जुटी हुई है।
0 Comments