https://www.purvanchalrajya.com/

आधी आबादी के बहाने पूरा पूर्वांचल साधेंगे योगी

कभी समाजवादी पार्टी का गढ़ रहे बांसडीह में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में आ रहे मुख्यमंत्री



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट) 

बलिया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आधी आबादी के बहाने पूरा पूर्वांचल साधने बलिया आ रहे हैं। कभी समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले बांसडीह विधान सभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। बांसडीह विधान सभा क्षेत्र से भाजपा की केतकी सिंह पिछले चुनाव में विधायक बनी हैं क्षेत्र में पहली बार भगवा लहराने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है। इससे पहले समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रामगोविंद चौधरी लगातार कई बार विधायक चुने गये. बांसडीह की राजनीति ने करवट लिया तो समाजवाद का रंग उतरकर भगवा रंग चढ़ गया है। अब विधायक केतकी सिंह इसे और चटख करने में जुट गयी है मुख्यमंत्री का आगामी कार्यक्रम इसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए विधायक के साथ ही जिला प्रशासन भी मुस्तैदी से तैयारी में जुटा है. पिछले हफ्ते भर से विधायक लगातार क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर लोगों को कार्यक्रम में आमंत्रित कर रही हैं। जन संपर्क और नुक्कड़ सभाओं का दौर सुबह से देर शाम तक चल रहा है. माना जा रहा है कि आधी आबादी के नाम पर आयोजित कार्यक्रम का संदेश पूरे पूर्वांचल में जाएगा। जिसका फायदा भाजपा को आगामी लोकसभा और उसके बाद होने वाले यूपी विधान सभा चुनाव में मिल सकता है।

सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में...

सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में है. जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने शनिवार को बांसडीह-मैरीटार मार्ग स्थित पिंडहरा गांव के बघौली मौजे में आयोजित होने वाले महिला सम्मेलन की तैयारियों के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. जनसभा स्थल, हैलीपेड, सेफ हाउस और रास्ते की मरम्मत और घास फूस व झाड़ियों की कटाई और साफ-सफाई के कार्य तेजी से चल रहे हैं. जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएम के कार्यक्रम की तैयारी में जुटे अधिकारी पूरे समय अलर्ट मोड में है।

Post a Comment

0 Comments