https://www.purvanchalrajya.com/

महिला शक्ति देश के सशक्त मजबूती एवं समृद्धि के लिए आगे बढ़े: सासंद दर्शना सिंह



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, चंदौली  (अजय कुमार चौबे की रिपोर्ट)

रामनगर/चंदौली। सीआरपीएफ ऑल इंडिया महिला बाइकर्स अभियान को रवाना करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर देश को सशक्त एवं समृद्ध बनाने हेतु महिलाओं को आगे बढ़कर सहयोग करें,तभी एक सशक्त देश बनेगा। उक्त बातें राज्यसभा के सांसद दर्शना सिंह ने कही। 

ग्रुप केन्द्र चन्दौली के परिसर में महिला बाईकर्स टीम को विदाई समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमति दर्शना सिंह, सांसद राज्यसभा, आईपीएस दलजीत सिंह चौधरी, सी.आर.पी.एफ विशेष महानिदेशक,   सतपाल रावत, पुलिस महानिरीक्षक, मध्य सेक्टर, लखनऊ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थिति थे ।

अधिकारियो ने सी.आर.पी.एफ में  महिला कर्मियों के शौर्य एवं वीरता से संबंधित दायित्व का प्रकाश डाला । राज्य सभा के सांसद दर्शना सिंह, आईपीएस दलजीत सिंह चौधरी, विशेष महानिदेशक,  राकेश कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र चन्दौली ने प्रधानमंत्री के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिन पर बाईकर्स अभियानको सम्मान पूर्वक समापन करने, यशस्विनी अभियान, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं अभियान को आगे बढ़ाने,  एवं सी.आर.पी.एफ महिला बाईकर्स दल को सफल यात्रा के लिए उज्जवल भविष्य की कामना किया।तथा ग्रुप केन्द्र चन्दौली से प्रयागराज हेतु हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया।  ग्रुप केन्द्र चन्दौली के सी.आर.पी.एफ अधिकारी ने बताया की  महिला बाईकर्स दल को रॉटरी क्लब द्वारा शहीद उद्यान, वाराणसी में स्वागत समारोह कर अगले यात्रा के लिए प्रस्थान कराया जाएगा।  सी.आर.पी.एफ महिला बाईकर्स दल को अगली यात्रा के लिए  वाराणसी से प्रयागराज हेतु हरी झंड़ी दिखा कर रोटरी क्लब से रवाना किया गया। बाइकर्स दल को जोश बढ़ाने हेतु राष्ट्र भक्ति से संबंधित नारे लगाते हुए वन्देमातरम, भारत माता की जय घोष करते हुए रवाना किया गया।

Post a Comment

0 Comments