https://www.purvanchalrajya.com/

हत्या में वांछित अभियुक्त किया गया गिरफ्तार

 एक नफर वाछित अभियुक्त  घनश्याम पुत्र रामकेवल को भौराबारी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया




पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महाराजगंज 

महाराजगंज 

 पुलिस अधीक्षक महराजगंज डा० कौस्तुभ के निर्देशन में थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह द्वारा मु०अ०स०400/2023 धारा 498ए,302,201,504, 506 भादवि0 से सम्बंधित एक नफर वाछित अभियुक्त  घनश्याम पुत्र रामकेवल को भौराबारी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।

विदित रहे कि थाना पनियरा पर वादी ओमप्रकाश पुत्र नागु ग्राम सोमली टोला अकटहिया पो० सोमली थाना कप्तानगंज, जनपद कुशीनगर द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था कि बावत वादी खुद की पुत्री की शादी हिन्दू रिति रिवाज से घनश्याम पुत्र केवल ग्राम नरकटहा बड़ा टोला, थाना पनियरा, जनपद महराजगंज के साथ हुआ था । प्रार्थना पत्र में लगाये गये आरोप मारने पीटने व धमकाने के साथ दिनांक 09.10.23 को पति व ससुर द्वारा दवा इलाज कराने के बहाने संगीता को ले जाना तथा हत्या कर मृत शरीर को कहीं छिपा देने के सम्बन्ध में दिया गया था । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0400/2023 धारा 498ए, 302,201,504,506 भादवि० बनाम घनश्याम पुत्र रामकेवल व रामकेवल पुत्र स्वं0 गुलामनि०गण नरकटहा बड़ा टोला, थाना पनियरा, जनपद महराजगंज के पंजीकृत किया गया था।

इस बाबत थानाध्यक्ष पनियरा देवेन्द्र सिंह मय हमराहियान के मुजुरी बाजार में मामूर थे कि मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त घनश्यामपुत्र रामकेवल पुत्र निवासी नरकटहा, बड़ा टोला थाना पनियरा जनपद महराजगंज को भौरा बारी पुल के पास समय करीब 13.31 बजे  पुलिस हिरासत में लेकर अभियुक्त घनश्याम को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह-थाना पनियरा जनपद महराजगंज,हे0का0 जनेश्वर सिंह,

हे0का0 प्रवीण राय व  हे0का0 शीतला प्रसाद चौरसिया मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments