https://www.purvanchalrajya.com/

सप्लाई इंस्पेक्टर ने की कोटेदारों से अवैध वसूली

तैनात सप्लाई इंस्पेक्टर पर आरोप लगाया गया है कि उनके द्वारा कोटेदारों से अवैध वसूली की जाती है




पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,महराजगंज (पनियरा संवाददाता इमरान खान की रिपोर्ट)

पनियरा। जनपद महराजगंज के विकासखंड पनियरा में तैनात सप्लाई इंस्पेक्टर पर आरोप लगाया गया है कि उनके द्वारा कोटेदारों से अवैध वसूली की जाती है। हिंदू युवा वाहिनी के निवर्तमान जिला संयोजक सतीश सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी अनुनय झा से मिलकर सप्लाई इंस्पेक्टर पर कोटेदारों से जबरन वसूली के मामले शिकायत की। इस बाबत उक्त व्यक्ति द्वारा पैसा ना देने वाले कोटेदारों को यह धमकी दी जाती है कि जांच करके दुकान का लाइसेंस निरस्त करा देंगे। जिलाधिकारी को दिए गए पत्रक में लिखा गया है कि सप्लाई इंस्पेक्टर का जनपद के निचलौल के बैठवलिया में ससुराल है और वह पिछले 8 वर्षों से इसी जनपद के तहसील सदर में इंस्पेक्टर तैनात है। वर्तमान में इनकी तैनाती पनियरा में है। इनकी जांच कर जिला मुख्यालय से संबंध करते हुए जनपद से बाहर इनका स्थानांतरण किया जाए। इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पूर्व प्रतिनिधि रहे काशी नाथ सिंह ने कहा कि मामला भ्रष्टाचार का है यदि पूरे प्रकरण में समय रहते कार्यवाही नहीं हुई तो मामले को मुख्यमंत्री तक ले जाया जाएगा। जिलाधिकारी को दिए गए पत्रक में गोरख जायसवाल,दिलीप वर्मा,संजय यादव,धनंजय शर्मा आदि के हस्ताक्षर हैं।

Post a Comment

0 Comments