https://www.purvanchalrajya.com/

वोटरलिस्ट की नामावली में सुधार हेतु बीएलओ के साथ उपजिलाधिकारी ने की बैठक

 

 वोटरलिस्ट से मृतक का नाम काटने एवं नये मतदाताओ का नाम बढ़ाने को लेकर हुयी चर्चा




पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,महाराजगंज/

फरेन्दा 

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग अब पूरी तरह से तैयारी में जुट गई है। वोटरलिस्ट के नामावली में सुधार करने के लिए तहसील सभागार मे समस्त बीएलओ साथ उपजिलाधिकारी रमेश कुमार के नेतृत्व में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में बीएलओ को बताया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारत सरकार के निर्देशानुसार वोटरलिस्ट में संशोधन को लेकर गांव गांव में बैठक कर सभी बीएलओ सही ढंग से नियमानुसार कार्रवाई करें । वोटरलिस्ट से मृतकों का नाम तत्काल हटाया जाय एवं 18 वर्ष के एवं ऊपर के युवकों का नाम जोड़ा जाय । वोटरलिस्ट नियमावली के अनुसार सत्यता बरतते हुये कार्य किया जाय । इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता क्षम्य नहीं होगी । जो लोग अपने गांव से बाहर कहीं और बसे हो,उनका भी नाम वोटरलिस्ट से हटाया जाय ,ताकि सही ढंग से मतदाताओं का नाम फाइनल वोटरलिस्ट में घोषित हो सके ।

Post a Comment

0 Comments