https://www.purvanchalrajya.com/

पंडाल उद्घाटन के साथ प्रारंभ हुआ सिसवा का ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव

अयोध्या धाम का उद्घाटन केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज 


(उप सम्पादक ठाकुर सोनी, ब्यूरो चीफ फणीन्द्र कुमार मिश्र, जिला संवाददाता अनिल जायसवाल व कोठीभार संवाददाता संजय अग्रवाल की संयुक्त रिपोर्ट)



महराजगंज/ सिसवा बाजार। नवरात्र का पावन पर्व में सप्तमी शनिवार को जगत जननी माँ जगदम्बा के नेत्र दर्शन व पांडाल उद्घाटन के साथ सिसवा के ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारंभ हो गया। 


श्री राम मंदिर अयोध्या के तर्ज पर श्री रामजानकी मंदिर प्रांगण में बने अयोध्या धाम पांडाल का उद्घाटन केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार पंकज चौधरी ने किया। बनारसी कटरा दुर्गा पूजा समिति पांडाल का उद्घाटन क्षेत्राधिकारी निचलौल द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ। दूरभाष केंद्र सिसवा में बना अक्षरधाम मंदिर ,लोकायन समिति पांडाल में पीताम्बरा देवी दर्शन के साथ समस्त पांडालों के आयोजकों द्वारा भ्रुण हत्या, पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है,जिसकी सराहना की जा रही है। लोगों के आकर्षण का केन्द्र दुर्गा पूजा पांडालों में विभिन्न स्कूलों की छात्राओं द्वारा देवी गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। वित्त मंत्री ने कहा कि श्रीरामजानकी मंदिर समिति सहित नगर की तमाम समितियों द्वारा नवरात्रि में पंडाल की भव्यता, साज-सज्जा व शक्तिपीठों का दर्शन सिसवा के दुर्गा पूजा महोत्सव को खास बना देती है। तत्पश्चात केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने सुरक्षा व्यवस्था की देख रेख के लिए सीओ अनिरुद्ध कुमार व निरीक्षक सुनील राय के साथ मिनी चौकी स्टेशन का फीता काट कर शुभारंभ किया। बनारसी कटरा समिति पांडाल उद्घाटन के उपरांत क्षेत्राधिकारी निचलौल ने कहा कि समिति द्वारा रक्तदान के लिए समाज को जागरूक करने का अभियान सराहनीय है। श्री बाल दुर्गा पूजा समिति, मेन मार्केट बनारसी कटरा समिति के तत्वावधान में कलाकृति इंस्टीट्यूट के बच्चों ने डाँडिया नृत्य प्रस्तुत किया उसके बाद बच्चों को थानाध्यक्ष कोठीभार सुनील कुमार राय द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला पुलिसकर्मी वंदना तिवारी,अंतिमा सिंह व अर्पिता मिश्रा ने महिलाओं को महिला सशक्तिकरण के विषय मे जानकारी दी। 



इस पावन अवसर पर चौकी प्रभारी सिसवा राजेन्द्र कुमार सिंह,दुर्गा पूजा पंडाल आयोजक जितेंद्र वर्मा, गंगा सागर जायसवाल, सौरभ जायसवाल, रामेश्वर जायसवाल सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments