सातवें दिन पूर्व की भाँति श्री श्याम मन्दिर में भरत मिलाप का आयोजन किया जाएगा
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,महराजगंज
सिसवा बाजार
जनपद महराजगंज के नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार में 30 अक्टुबर से 5 नवम्बर तक होने वाले सात दिवसीय रामलीला का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष प्र० गिरिजेश जायसवाल द्वारा सोमवार को किया जाएगा।
रामलीला का मंचन 30 अक्टुबर से 3 नवम्बर तक भलोटिया हाता में व छ्ठे दिन शिव शक्ति पुजन के पश्चात पुलिस चौकी निकट बेतखाने में रावण दहन (रावण मेला) होगा। सातवें दिन पूर्व की भाँति श्री श्याम मन्दिर में भरत मिलाप का आयोजन किया जाएगा जहाँ हनुमान जी सीना फाड़ प्रभु श्रीराम का दर्शन भी कराएंगे।
0 Comments