https://www.purvanchalrajya.com/

बालिकाओं व महिलाओं को योजनाओं का दिलाएं लाभ:जिलाधिकारी

 बालिकाओं व महिलाओं के लिए जो भी योजना संचालित हैं उनका लाभ उन्हें दिलाएं




 पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,महराजगंज 

महराजगंज 

14 अक्तूबर से प्रारंभ हो रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम को सफल बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। बालिकाओं व महिलाओं के लिए जो भी योजना संचालित हैं उनका लाभ उन्हें दिलाएं। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।ये निर्देश जिलाधिकारी अनुनय झा ने शुक्रवार की देर शाम अपने कैंप कार्यालय पर मिशन शक्ति के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कही। उन्होंने आगेकहा कि सुबह 11 बजे से लोकभवन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से मिशन शक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। कलक्ट्रेट सभागार में संगोष्ठी होगी जिसमें विभिन्न विभागों की महिला कर्मियों के साथ ही अन्य महिलाओं को भी आमंत्रित किया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर रैलियां निकाली जाएगी। महिलाओं को स्वावलंबी व सबल बनाने की दिशा में कार्य किए जाएंगे। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी डीसी त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय व जिला युवा कल्याण अधिकारी वैभव सिंह सहित अन्य जनपद के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments