चौपाल में शांती व्यवस्था एवं आपसी विबादो का निस्तारण किया गया
पूर्वांचल राज ब्यूरो,महाराजगंज घुघली
जनपद महाराजगंज के चौकी शिकारपुर अंतर्गत एसपी के निर्देश पर दरौली ग्राम सभा में शांती व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु पुलिस द्वारा चौपाल लगाया गया ।चौपाल में शांती व्यवस्था एवं आपसी विबादो का निस्तारण किया गया ।इस कार्यक्रम में चौकी प्रभारी मृतुंज्य उपाध्याय, बी पी ओ सुनील कुमार,पीयूष तिवारी,सोनू वर्मा के साथ ग्रामीण प्रधान पति रमाकांत, चौकीदार नाथू गुप्ता,मोती जायसवाल,रघुबंश सिंह,अरमान अली,गया वर्मा, कुदरत अली,विश्वनाथ पांडेय, महंगू व पुरषोत्तम सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 Comments