घुघली ब्लाक के प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल द्वारा माता दुर्गा जी का पट्ट खोला गया
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,महराजगंज/पुरैना
महराजगंज जनपद के घुघली ब्लाक के ग्राम सभा मटकोपा में काली माता मंदिर के स्थान पर हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी माता दुर्गा जी की मूर्ति रखी गई है। इस बाबत नवरात्र के सातवे दिन माता दुर्गा जी का पट्ट खुला ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि घुघली ब्लाक के प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल द्वारा माता दुर्गा जी का पट्ट खोला गया और यहां पर उपस्थित ग्राम प्रधान राजाराम गुप्ता,इस्तखार ख़ान उर्फ (टुनटुन) सदस्य जिला पंचायत,मंदिर के पुजारी देवीप्रसाद (बालकदास), रामदरश विश्वकर्मा, कोटेदार सुग्रीव चौहान, इसरार खान उर्फ साहिल, पत्रकार छोटेलाल पाण्डेय, रामसूरत सिंह, रामबेलास मद्धेशिया, आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments