https://www.purvanchalrajya.com/

कन्या पूजन के बाद ही नवरात्रि की पूजा संपूर्ण मानी जाती है: प्रमोद वर्मा



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी ( मुकेश पाण्डेय की रिपोर्ट)

वाराणसी। रामापुरा स्थित एक होटल सभागार में उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी द्वारा  108 कन्याओं का पूजन देवी रूप में किया गया। सर्वप्रथम सभी कन्याओं को रोली चावल का टीका लगाकर आरती उतारी गई फिर फलहार कराया गया।

उक्त अवसर पर कमेटी के  प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी द्वारा काशी की गंगा जमुनी विरासत को बनाए रखने के उद्देश्य से सभी त्योहार मिलजुल कर मनाया जाता है, इसी कड़ी में आज कमेटी द्वारा नवरात्र पर 108 कन्याओं का पूजन अर्चन किया गया। विश्व भर के जन कल्याण की कामना की।

नवरात्रि की अष्टमी या नवमी तिथि को कन्या पूजन करने का विधान रहा है। कन्याओं को घर पर आदर सत्कार से बुलाकर उनकी पूजा की जाती है और फिर भोजन करवाया जाता है। कन्या पूजन के बाद ही नवरात्रि की पूजा संपूर्ण मानी जाती है। मान्यता है कि मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को मानकर कन्या पूजन किया जाता है। ऐसा करने से माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में मंगल ही मंगल बना रहता है

उक्त पूजन समारोह में राघवेन्द्र चौबे, बदरूद्दीन अहमद,गोपाल यादव, शकील अहमद जादूगर सहित गणमान्य उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments