https://www.purvanchalrajya.com/

प्राथमिक विद्यालय में लगी भीषण आग



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,चंदौली

चहनियां/चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के सैफपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के भवन में मंगलवार की शाम को भीषण आग लग गयी । ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते तब तक आग की लपटे तेज हो गयी थी । पुलिस व दमकल विभाग ने किसी प्रकार से आग पर काबू पाया । तब तक सब जलकर राख हो चुका था । सैफपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के भवन में मंगलवार की शाम को कमरे से अचानक धुंआ उठने लगा । जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते और मौके पर जाकर देखते तब तक आग काफी विकराल हो गया । आग की लपटें इतना तेज हो गया कि आस पास के गांवो में भी दिखने लगा । ग्रामीण भागकर वहां पहुँचे । जिसको जो मिला आग पर काबू पाने का प्रयास किया । किन्तु आग की लपटें व बगल के कक्षीय भवन में गैस सिलेंडर के डर से लोग दूर भागकर पुलिस को सूचना दिया । मौके पुलिस व दमकल विभाग ने पहुचेकर आग पर किसी तरह से काबू पाया । अनुमान लगाया जा रहा है कि आगलगी की घटना में गांव के अवंछनीय तत्त्वों का हाथ है।प्रधानाध्यापक  सुदर्शन यादव ने बताया कि विद्यालय भवन के एक कमरे में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के कहने पर हर घर नल जल योजना के तहत काम कर रहे लोग अपना पाइप व अन्य सामान रखकर स्टोर रूम बनाये थे । जिसमे मंगलवार की शाम को अचानक आग लग गयी और उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया ।

Post a Comment

0 Comments