https://www.purvanchalrajya.com/

लखनऊ पुलिस ने किया खुलासा, 3 नकबजन चोर गिरफ्तार, लाखों के जेवरात व नकदी बरामद


पूर्वांचल राज्य 
लखनऊ जिला संवाददाता वशिष्ठ चौबे द्वारा


लखनऊ। डीसीपी उत्तर एस.एम.कासिम ने गुरुवार प्रेसवार्ता कर चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए 11 मुकदमों का अनावरण कर लाखों के सोने-चांदी के जेवरात व नकदी बरामद व 3 नकबजन चोरो के गिरफ्तार किये जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नकबजन चोर के बंद घरो में रेकी कर ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। जिनके पास से ₹35520/- रूपये नकदी व लाखों के सोने-चाँदी के जेवरात डीसीपी उत्तरी क्राइम टीम व मड़ियांव थाना पुलिस ने संयुक्त कारवाही कर बरामद किये।



डीसीपी उत्तरी ने बताया कि पुलिस आईआईएम तिराहे पर पुलिस मौजूद थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कैरियर डेंटल कालेज की मस्जिद के आगे घेला गांव तिराहे के पास तीन व्यक्ति ई-रिक्शा के साथ खड़े हैं जो बन्द मकानों में चोरी करते हैं। इस सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घेराबन्दी कर तीनों को दबोच लिया। पुलिस अनुसार तीनों ने अपना नाम मोहम्मद हारुन पुत्र वनीवख्श मूलनिवासी ग्राम ईटखेड़ी दुआ थाना ईंटखेड़ी जिला भोपाल, हालपता पुत्तीलाल का किराये का मकान निकट जगलाल पेट्रोल पम्प थाना मड़ियांव, शुभम सोनकर पुत्र स्व. देवीचरण निवासी नवावगंज गीता पार्क धाना नवाबगंज जनपद कानपुर नगर हालपता पुतीलाल का किराये का मकान निकट जगलाल पेट्रोल पम्प थाना मड़ियांव व अंकित शर्मा पुत्र रामकिशन शर्मा निवासी आरके टिम्बर के पास निकट जगलाल पेट्रोल पम्प थाना मड़ियांव बताया।

पुलिस टीम ने उनके कब्जे से चांदी की 3 जोड़ी पायजेब, 15 जोड़ी पायल, 29 जोड़ी बिछिया, कमरपेटी, बचकाने दो कड़े, प्लेट,चम्मच, 7 सिक्के व सोने की 6 चेन, 13 अंगूठी, 3 जोड़ी झाला, 2 जोड़ी झुमकी, हार, 4 मांगटीका, 3 जोड़ी बाली, मंगलसूत्र, तीन कंगन, 2 जोड़ी टाप्स, 1 नथ व ₹35520 रूपए मिले। पुलिस का कहना है कि ये सभी जेवर व नकदी क्षेत्र में हुई चोरी की 11 वारदातों से संबंधित है।

 

Post a Comment

0 Comments