https://www.purvanchalrajya.com/

संतकबीरनगर में आंधी पानी से सैकड़ों एकड़ खेत की फ़सलें प्रभावित

बरसात से मिला संजीवनी तो आंधी से फिरा अरमानों पर पानी


 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, संतकबीरनगर

बेलहर/संतकबीरनगर। बीती रात पूरे प्रदेश में तेज आंधी और तूफ़ान का मौसम रहा वही संतकबीरनगर भी इससे अछुता नहीं रहा जिसके कारण जनपद के विभिन्न हिस्सों में इसका प्रभाव देखा गया। एक तरफ पानी ने फसलो को कुछ रहत पंहुचाई तो दूसरी तरफ आंधी ने कड़ी फसल को नुक्सान भी पंहुचाया।   

क्षेत्र के किसान संतोष, राधेश्याम चौधरी, मोहम्मद मोतीन, रामशब्द, तकसीम,अकास, संजय सहित सैकड़ों किसानों ने बताया बरसात तो फ़सल के लिए बहुत फायदेमंद था लेकिन तेज़ हवा के साथ आंधी बहुत नुक़सान पंहुचाया है। क्योंकि धान अभी पका नहीं है और कटाई में भी बहुत दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा।

Post a Comment

0 Comments