https://www.purvanchalrajya.com/

निःशुल्क स्कूल बैग का हुआ वितरण

  स्कूली बैग पाकर बच्चों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,महराजगंज /भिटौली

जनपद महराजगंज के परतावल विकासखंड में स्थित एक टेक्निकल इंस्टीट्यूट में बच्चों को निःशुल्क स्कूल बैग वितरण किया गया। इस बाबत संस्था के डायरेक्टर  इम्तियाज अली ने कहाँ कि इस संस्था में ऐ. सी रिपेयरिंग, डी. सी. ए.,बी,सी. ए. ए. डी, सी ए, सी. सी. सी आदि चीजों का तैयारी करायी जाती है।  उन्होंने आगे कहा कि शान्त वातावरण व अच्छी सुविधाओं के साथ तैयारी कराने का कार्य किया है।निःशुल्क स्कूली बैग पाकर बच्चों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी। इस अवसर पर आरिफ,ज़हीर,शुभम,प्रीति, मनीषा,नेहा,मरियम,पूजा व तौफीक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments