https://www.purvanchalrajya.com/

स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाई गई दुर्गा पूजा

दशहरा का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,महराजगंज (कोठीभार संवाददाता संजय अग्रवाल)

महराजगंज/ कोठीभार। जनपद महराजगंज के नगर पालिका परिषद सिसवा बाज़ार स्थित स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबन्धक एन0 बी0 पाल एंव प्रधानाचार्य रवीन्द्र सिंह ने रावण का पुतला जलाकर सभी को दशहरा की शुभकामनाएं दी और बच्चों को रावण के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा रावण जैसा बुद्धिमान व ज्ञानी दूसरा कोई नहीं था लेकिन रावण के भीतर के अहंकार एंव दुर्गुणों ने न सिर्फ उनकी सोने की लंका को बर्बाद कर दिया बल्कि स्वयं एवम अपने परिवार को काल के गाल मे ढकेल दिया।

उन्होंने यह भी कहा कि ज्ञानी व विद्वान होना जितनी बड़ी अच्छाई है, अहंकार एंव दुर्गुण उससे भी बड़ी बुराई है। इसी क्रम में प्रधानाचार्य रवीन्द्र सिंह ने कहा कि दशहरा का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है, अच्छाई की हमेशा जीत होती है। उन्होंने बच्चों को भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा भाषण एंव फ़ैन्सी ड्रेश प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।  सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने नवदुर्गा अवतार, डांडिया नृत्य, राम-रावण झांकी, एंव रावण दहन आदि जैसे मनमोहक प्रस्तुति देते हुए सभी मन मोह लिया। कार्यक्रम में संजय सिंह,उमेश यादव,विनोद सिंह, शिवशंकर, शिवकुमार,अफजल सीसीखान,आलोक,भारती चौहान, सत्या उपाध्याय,अमित, भूपेंद्र सिंह, रमेश एंव अशोक सहित तमाम शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments