https://www.purvanchalrajya.com/

सराहनीय कार्य: निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन काढ़ा पिलाकर किया जा रहा इलाज


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी 

मंडुआडीह /वाराणसी। मंडुआडीह थाना क्षेत्र के होरीलाल लान के समीप गुरुवार को बीके आरोग्यम आयुर्वेदिक संस्थान द्वारा किडनी केयर काढ़ा शिविर का भव्य आयोजन किया गया। यह शिविर हर सप्ताह के गुरूवार को तय समय सुबह ग्यारह बजे से दोपहर दो बजे संस्थान/केंद्र पर किया जाता है। 



शिविर में किडनी केयर काढ़ा का निःशुल्क सेवन,किडनी से संबंधित रोगों के बारे में निःशुल्क परामर्श और किडनी केयर के लिए स्वस्थ आहार और जीवनशैली के बारे में जानकारी दी गई।शिविर में सभी आयु वर्ग के लोगों ने भाग लिया,विशेष रूप से किडनी रोगों के लक्षणों वाले लोग,किडनी रोगों के पारिवारिक इतिहास वाले लोग और उच्च रक्तचाप,मधुमेह या उच्च कोलेस्ट्रॉल वाले लोग शामिल रहे।संस्था द्वारा इसी प्रकार हर सप्ताह के शनिवार को हार्ट केयर काढ़ा और रविवार को आरोग्यम काढ़ा शिविर का आयोजन किया जाता है।संस्था द्वारा किए जा रहे इस शिविर का मुख्या उद्देश्य सभी तक आयुर्वेद के लाभ को पहुँचाना है।इस अवसर पर संस्था की प्रियांशी श्रीवास्तव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments