https://www.purvanchalrajya.com/

सफाई कर्मी बने हैं बाबू, गांव में छाई है गंदगी और खजाना हो रहा साफ

 ग्राम सभा बगही में सफाई कर्मचारी तैनात हैं पर  सफाई कर्मचारी गांव में सफाई करने नियमित नहीें आता है




पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

महराजगंज /भिटौली 

(भिटौली संवाददाता अल्ताफ द्वारा)

जनपद महाराजगंज  क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बगही टोला किशुनपुर में दुर्गा मां मूर्ति रखा गया जो कि पंडाल के आस पास और जगह जगह से कूड़ा से भरा हुआ है ऐसे में गांवों को साफ-सुथरा कर संक्रामक रोगों से मुक्त कराने के लिए सरकार करोड़ों रुपये दे रही है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों की दशा बदल नहीं पा रही है। तमाम ग्राम स्वच्छता समितियां धरातल पर सफाई न कर धन की सफाई करने में लगी हैं। ग्राम सभा बगही में सफाई कर्मचारी तैनात हैं पर  सफाई कर्मचारी गांव में सफाई करने नियमित नहीें आता है। गांव के लोगों का कहना है कि महीने में एक बार ही इन सफाई कर्मचारियों के दर्शन गांव होते हैं। नियमित सफाई न होने से गांव में लोगों को नारकीय जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है। गांव में जगह जगह कूड़े और गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। मार्गो में नालियों का गंदा पानी बहता रहता है। जिससे लोगों का मार्ग से निकलना भी दूभर है। धनमान गुप्ता का कहना है की ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई कर्मचारियों की तैनाती सिर्फ कागजों तक सीमित है। सफाई कर्मचारी गांव जाते ही नहीं। हालात यह हैं कि गांव के चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। 

दुर्गेश प्रजापति, सोनू गुप्ता , मनोज, संजय कुमार पाण्डेय का कहना है की सफाई के नाम पर देखा जाए तो गांवों में जिस तरह से गंदगी के ढेर लगे हैं।उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सफाई कर्मियों की उपस्थिति सिर्फ  कागजों में दर्ज कर ली जाती है।

Post a Comment

0 Comments