शैलेश कुमार राजभर ने जन सूचना आयोग लखनऊ में अपील किया है
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो लखनऊ
विकास खण्ड बघौली ग्राम भगवानपुर निवासी भाजपा नेता शैलेश कुमार राजभर ने ग्राम पंचायत भगवानपुर का वित्तीय वर्ष 2021-2022 एवं 2022-2023 का आय व्यय सहित विवरण प्रतिलिपि जनसूचना अधिनियम के तहत दिनांक 21-02-2023 को भारतीय पोस्टल आर्डर द्वारा शुल्क जमा किया।
फ़िर ग्राम पंचायत सचिव/विकास खण्ड मुख्यालय एवं जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय का चक्कर काटते आठ माह बीत जाने पर भी आय व्यय की प्रतिलिपि नहीं मिला।
थक हार कर शैलेश कुमार राजभर ने जन सूचना आयोग लखनऊ में अपील किया है।
0 Comments