https://www.purvanchalrajya.com/

अमरोहा: महिला ने दो बच्चों संग खुद को लगाई आग, तीनों की मौत

गृहकलह के कारण महिला ने उठाया दुस्साहस पूर्ण कदम, क्षेत्र में मची सनसनी



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, उत्तर प्रदेश (उप संपादक अरुण वर्मा की रिपोर्ट)

अमरोहा/उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमे नौगांवा सादात क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने गृह कलह के चलते अपने दो बच्चों संग खुद को आग लगा ली। आग से झुलसे दोनों बच्चों ने रात में ही दम तोड़ दिया, जबकि महिला की शुक्रवार दोपहर उपचार के दौरान मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरोहा नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव मूंढा मुकारी का रहने वाला नितिन कीटनाशक की दुकान चलता है। उसकी 30 वर्षीय पत्नी मंजू अमरोहा कैलसा बाईपास पर ब्यूटी पार्लर चलाती थी। मंजू के मामा जितेंद्र के मुताबिक कुछ दिन से परिवार में विवाद चल रहा था। जिसके चलते मंजू घर पर ही रहती थी। दोनों के एक 12 वर्षीय बेटी तन्वी और 4 वर्षीय बेटा पार्थ भी था। मंजू की बेटी तनवी गुरुकुल में कक्षा 7 में पढ़ती थी जबकि बेटा पार्थ का इस बार प्ले स्कूल में दाखिला कराया था। मंजू का छोटे भाई मुकेश फौज में है। वर्तमान में उनकी तैनाती बिहार में चल रही है। वहीं शुक्रवार की दोपहर जब नितिन अपनी दुकान पर था और मंजू अपनी बेटी तन्वी व बेटे पार्थ के साथ घर पर थी। तभी दोनों बच्चों को आग लगाने के बाद मंजू ने खुद को भी आग लगा ली। थोड़ी देर में आग की लपटों पूरे घर में फैल गई। घर से धुआं उठता देखकर सामने रहने वाले पूर्व ग्राम प्रधान सराफत मौके पर पहुंच गए। इस दौरान घर का दरवाजा अंदर से बंद था। पडोसी सराफत के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। गांव का रहने वाला कुलदीप दीवार कूदकर घर में दाखिल हो हुआ और जैसे तैसे दरवाजा खोला। देखा तो तन्वी और पार्थ की जलकर मौत हो चुकी थी, जबकि मंजू तड़प रही थी। आनन-फानन में ग्रामीणों ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मंजू को भी मृत घोषित कर दिया। वहीं मंजू के मामा ने मंजू के पति नितिन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments