पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी (मुकेश पाण्डेय की रिपोर्ट)
वाराणसी। अभासपा के स्टार प्रचारक मुकेश शास्त्री व किन्नर सभा से प्रदेश अध्यक्ष शहनाज़ किन्नर के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओ ने स्वामी जितेंद्रानन्द सरस्वती जी से मुलाकात कर पार्टी के लिए शुभकामनाए आशीर्वाद लेने पहुंचे।
उक्त अवसर पर शहनाज़ किन्नर व मुकेश शास्त्री ने संयुक्त रूप से महाराज जी को शाल ओढ़कर व माला पहनाकर आशीर्वाद लिया व प्रदेश के विकास के लिए अपना भारतीय सनातन पार्टी को मजबूत करने की बात कही। वह पत्रकारों से बताया कि अपना भारतीय सनातन पार्टी को मजबूती मिले और मार्गदर्शन के उद्देश से आज सरस्वती जी महाराज का आशीर्वाद लिया गया।
सनातन धर्म को निशाना बनाने का विपक्ष खतरनाक एजेंडा है। सनातन के खिलाफ बोलने वालों को अपनी संस्कृति की प्राचीनता का भान होना चाहिए।
अपना भारतीय सनातन पार्टी (अभासपा) का उद्देश्य ही राष्ट्र हित सर्वोपरि के सिद्धांत पर कार्य करना है, जिसका उद्देश्य सनातन संस्कृति का पुनर्जागरण और सनातन समाज, मंदिर एवं गोवंश की सुरक्षा करना है।’’
0 Comments