https://www.purvanchalrajya.com/

शांति पूर्वक संपन्न हुआ कृपालपुर में 69 वा दुर्गा पूजन समारोह



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट) 

बलिया। वक्र तुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभु से शुरू हुआ विकास खण्ड बेलहरी के कृपालपुर गांव में 69 वा दुर्गा पूजन समारोह का आयोजन। व्यवस्थापक रिटायर्ड सूबेदार मेजर संजय उपाध्याय ने बताया कि यह दुर्गा पूजन समारोह पिछले 69 साल से निरंतर होते चला आ रहा है। इस साल प्रथम रात्रि में नव युवक संघ कृपालपुर द्वारा इज्जत नाटक का मंचन किया गया। नाटक से पहले मां की प्रतिमा को जुलूस के माध्यम से बाजा, पखौज, हुरूका, ऊंट के साथ क्षेत्र में निकाला गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र तथा गांव के शामिल हुए। इस दौरान खेल प्रतियोगिता के साथ माता का जागरण भी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। यह तीन दिवसीय समारोह शांति पूर्वक समाप्त। उन्होंने सभी ग्रामीण तथा क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया। मुख्य कार्यकर्ता संचालक नरेंद्र उपाध्याय, अध्यक्ष उपेंद्र पांडेय, ग्राम प्रधान राम कुमार, नाटक में पात्र धनु, दीपक, गोलू, रोहित, डीलू, पवन, विशाल, विजेंद्र, विद्या सागर तथा उद्घोषक मनोज गुप्ता उर्फ पप्पू रहे।

Post a Comment

0 Comments