https://www.purvanchalrajya.com/

कानपुर: चकेरी में अपराधियों के पीछे पड़ी इंस्पेक्टर अशोक दुबे की कर्तव्य निष्ठा , दो हत्यारे गिरफ्तार

अब तक प्रेम प्रसंग ही साबित रोनिल हत्याकांड की वजह 

चकेरी थाना क्षेत्र में 31 अक्टूबर को बरामद हुआ था छात्र रोनिल का हत्या किया हुआ शव, वजह प्रेम प्रसंग से जुड़ी 



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, कानपुर  (सुनील बाजपेई की रिपोर्ट)

कानपुर। यहां पुलिस ने लगभग 9 माह बाद चर्चित रहे रोनिल सरकार हत्याकांड में दो और आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 

इन दोनों आरोपितों के चैट मुख्य अभियुक्त विकास यादव के साथ मिले थे, जिसमें सुपारी लेनदेन की बात हुई थी। उस समय इसी वाट्सएप चैट के आधार पर पुलिस ने हत्याकांड का पर्दाफाश किया था ,जिसके बाद इन दोनों आरोपियों साहिल और यीशु यादव के फरार होने की दशा में पुलिस उनकी तलाश लगातार कर रही थी।

अवगत कराते चलें कि श्याम नगर डी ब्लाक स्थित दिव्यधाम अपार्टमेंट निवासी और वहीं के वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर में इंटर के छात्र संजय सरकार के 18 वर्षीय बेटे रोनिल सरकार के इन दोनों हत्यारे साहिल और यीशु को गिरफ्तार करने में जिस चकेरी पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। उसकी कमान आजकल अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई और पीड़ितों की तत्काल सहायता के लिए भी चर्चित निष्पक्ष और पारदर्शी कार्य शैली के जुझारू तेवरों वाले तेज तर्रार और व्यवहार कुशल इंस्पेक्टर अशोक दुबे के हाथ में है। 

मुखबिर की सटीक सूचना पर रोनिल हत्याकांड के इन दोनों फरार चल रहे आरोपियों साहिल और यीशु यादव को भी गिरफ्तार करने वाले कठोर परिश्रमी इंस्पेक्टर अशोक दुबे के अब तक के कार्यकाल के विवेचन से यह भी साबित होता है कि हालात चाहे जैसे रहे हों लेकिन निर्दोष फंसे नहीं और अपराधी बचे नहीं जैसी लोकहित की प्रबल विचारधारा वाले सरल और शालीन स्वभाव के भगवान और भाग्य यानी कर्म भरोसे रहने वाले इंस्पेक्टर अशोक दुबे ने अपनी कर्तव्य के प्रति निष्ठा के साथ समझौता आज तक नहीं किया। 

विभागीय सूत्रों की नजर में यही वजह है कि कर्तव्य के प्रति उनकी यही प्रगाढ़ निष्ठा उनकी जुझारू नौकरी के अब तक के कार्यकाल में सभी संगीन घटनाओं का सटीक खुलासा करते हुए दर्जनों शातिरों को सबक सिखाने में भी सफल हो चुकी है। जिसके क्रम में उनके परिश्रम पूर्ण कर्तव्य निष्ठा को इन दोनों हत्यारोपियों साहिल और ईशू यादव को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली। 

पुलिस की अब तक की छानबीन के मुताबिक रोनिल की हत्या के पीछे वजह एक छात्रा थी, जिसे वह बहन मानता था। मगर, उस छात्रा के प्रेमी विकास को शक था कि उसके संबंध रोनिल से हैं। और यही शक उसकी हत्या की वजह बन गया।

Post a Comment

0 Comments