पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, रामनगर
रामनगर। पड़ाव से टेंगरा मोड़ तक बन रहे फोर लेन सड़क को लेकर रामनगर में मुआवज़े को लेकर पेंच फंस गया है। जिससे व्यापारी प्रभावित व्यापारियों ने आक्रोशित होकर बुधवार को जमकर धरना प्रदर्शन किया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश जयसवाल के नेतृत्व में चौड़ीकरण से प्रभावित व्यापारी चौक चौराहे पर इकट्ठा होकर मुआवज़े की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि लोक निर्माण विभाग बिना मुआवज़े के ही हम लोगों के प्रतिष्ठान को तोड़ने की मुनादी करवा रहा है जो कि कहीं से भी न्यायसंगत नही है।धरने की सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए जिसमे एसडीएम विपिन कुमार,सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग बीके सिंह के साथ एसीपी कोतवाली सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। व्यापारियों का स्पष्ट रूप आए कहना था कि या तो शासन प्रशासन मुआवज़े की रक़म प्रभावित लोंगो को दे या फोर लेन को रामनगर बाज़ार से बाईपास कर कहीं और से निकाला जाय, विधायक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा आश्वासन मिलने पर फिलहाल दो दिन तक के लिए व्यपारियों ने प्रदर्शन स्थगित कर दिया है।व्यपारियों ने ये भी कहा कि अगर प्रशासन नही चेता तो आगे उग्र आंदोलन भी किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से विनोद सेठ बिन्नी, शमशाद खान,फारूक इंजीनियर,डिम्पल सरदार,सरदार वीरेंदर सिंह,डॉक्टर विजयानन्द तिवारी,राहुल गुप्ता सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।
0 Comments