खस्ताहाल नहर की पटरी दुर्घटना को दे रही दावत
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,
महराजगंज /भिटौली।
तहसील क्षेत्र के धर्मपुर पुलिया के नहर की पटरी जो गंगराई, लक्ष्मीपुर, सिसवा मुन्शी व अन्य गावों को जोड़ने का कार्य करती है, क्षतिग्रस्त हो जाने से लोगों का आवागमन खतरे से खाली नहीं रह गया है। नहर की पटरी पर कई जगह पिच क्षतिग्रस्त होने से कई जगह होल बन गया है और गिट्टिया उखड़ गयी हैं। गाड़ियां अनियंत्रित होने के साथ ही लोगों में गिरने का डर बना रहता है। नहर के बाँध टूटने का भी खतरा बना हुआ है जबकि इस नहर के पटरी रास्ते से प्रतिदिन ग्रामीणों का आवागमन होता रहता है। अगर समय रहते इसकी मरम्मत नहीं करायी गयी, तो बड़ा हादसा हो सकता है।
तहसील को जोड़ने के लिए यही एक मात्र मार्ग है जो इन दिनों इधर से गुजरने वाले लोगों के लिए जान सासत में जान डालने जैसा है। निर्माण के बाद एक भी बार भी मरम्मत के अभाव में पिछले 2 साल से नहर की पटरी क्षतिग्रस्त हालात में पहुंच चुकी है। लोगों ने नहर के उक्त पटरी के निर्माण कराने की मांग करने के साथ हीजल्द न पूरा होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
0 Comments