https://www.purvanchalrajya.com/

करेंट लगने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, चहनियां

चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज में बुधवार को पुलिस चौकी के सामने 33 हजार की करेंट के चपेट में आने से 35 वर्षीय बिजेंद्र राजभर की मौत हो गयी । युवक प्राइवेट में बिजलीं मैकेनिक का काम करता था । युवक की मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस चौकी के सामने हंगामा मचा दिया । जो देर शाम तक हंगामा चलता रहा।सेवड़ी हुदहुदीपुर मड़ई पर के रहने वाले बिजेंद्र राजभर प्राइवेट में बिजलीं मैकेनिक था । जो गरीबी के कारण घूमकर इधर उधर थोड़ बहुत काम कर लेता था । मोहरगंज में मंगलवार को विजली विभाग के जेई द्वारा चेकिंग अभियान में कई लोगो की सप्लाई काट दी गयी थी । बुधवार को एक दुकानदार द्वारा जितेंद्र को बुलाया गया। इनका भी कनेक्शन काटा गया था । वह पेड़ पर चढ़कर तार जोड़ने लगा । पुलिस चौकी से सटा खम्भा से केबिल खीचकर ऊपर से पेड़ पर चढ़ गया । 33 हजार बोल्ट का तार पेड़ के बीच मे था जिसे वह खिंच लिया । उतने में ही वह तार में सटकर जलने लगा । कुछ सेकेंड बाद जलती हालत में नीचे गिर गया । वहां आसपास भगदड़ मच गयी । पुलिस चौकी में मौजूद चौकी इंचार्ज अमित सिंह ने तत्काल एम्वुलेन्स बुलाकर चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए । जहां हालत गम्भीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया । जिला अस्पताल चन्दौली के गेट पर पहुचते ही युवक ने दम तोड़ दिया और डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया । बुलाने वाला दुकानदार खुली दुकान छोड़ फरार हो गया । इस संदर्भ में प्रभारी थाना इंचार्ज अवध बिहारी यादव ने बताया की परिजनों द्वारा प्रार्थना पत्र मिला है । जांच कर कार्यवाही की जायेगी ।

Post a Comment

0 Comments