टक्कर मारते हुए अनियंत्रित बोलेरो गिरी गड्ढ़े में
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
महराजगंज/निचलौल। जनपद महराजगंज के निचलौल-ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार वाली बोलेरो ने टहल रहे लोगों को टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गयी। इस घटना में सड़क पर टहल रहे तीनों लोग घायल हो गये, जिसमें एक ही हालत गम्भीर बताई जा रही है।मिली जानकारी के मुताबिक निचलौल से ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर बीती रात लगभग 10 बजे निचलौल से ठूठीबारी की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार बोलेरो सिरौली के पास सड़क पर टहल रहे प्रियांशु प्रजापति पुत्र अलेन्द्र, आनन्द मोहन पुत्र अंगद चौहान व सिकन्दर यादव पुत्र मोती चन्द्र जो ग्राम सिरौली के ही बताये जा रहे है, बोलेरो की चपेट में आ कर घायल हो गये। इस घटना में बोलेरो सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई, बोलेरों में बैठे लोगों को भी चोटें आयी है। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की मदद से घायल तीनों को निचलौल सीएचसी भिजवाया, जहां प्रियांशु प्रजापति की हालत गम्भीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
0 Comments