https://www.purvanchalrajya.com/

संतों के आशीर्वाद के बिना मानव जीवन का कल्याण नहीं: सतुआ बाबा

महामंडलेश्वर श्री संतोष दास जी सतुआ बाबा का हुआ भव्य स्वागत



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, जौनपुर 

जौनपुर/मुंगराबादशाहपुर।संतों के आशीर्वाद के बिना मानव जीवन का कल्याण नहीं हो सकता। परिवार, समाज , धर्म और राष्ट्र की किसी भी समस्या का समाधान संत कर सकते हैं।


उक्त बातें सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में स्थित नवनिर्मित औद्योगिक प्रतिष्ठान बैजनाथ रामेश्वर प्रसाद स्टील प्राइवेट लिमिटेड के शुभारंभ के दौरान वाराणसी के महामंडलेश्वर श्री संतोष दास जी महाराज सतुआ बाबा ने कहीं‌ उन्होंने कहा कि संतों का पूरा जीवन लोक कल्याण के लिए समर्पित होता है। मानवता ,जीव मात्र और चराचर जगत के कल्याण के लिए समर्पित संतों की यह परंपरा उन्हें शेष समाज से अलग करती है। कहा कि किसी भी व्यक्तित्व की पहचान उसके कृतित्व के आधार पर बनती है। क्षेत्र के विद्वान पंडित मोनू महाराज ने मंत्रोउच्चारण के बीच महाराज श्री सतुआ बाबा का भव्य आरती की। महाराज जी के दर्शन पूजन अर्चन के लिए महिलाएं भारी संख्या में एकत्रित होकर पुष्प वर्षा, तिलक व आरती कर आशीर्वाद लिया। नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें गीत संगीत के माध्यम से सतुआ बाबा का स्वागत किया। आयोजक व डायरेक्टर रामगोपाल, सुशांत केसरी, संदीप केसरी व भोलानाथ केसरवानी ने संयुक्त रूप से महाराज जी की भव्य आरती कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ सुषमा पटेल, थाना प्रभारी राजाराम द्विवेदी,आलोक कुमार गुप्ता पिंटू, शंकर लाल केसरी, लक्ष्मी प्रकाश जायसवाल, चेयरमैन कपिल मुनि गुप्ता,राजेश कुमार गुप्ता, कोमल केसरी, पूजा गुप्ता, प्रियंका केसरी, शिवाजी सिंह, देवेंद्र दुबे, संजीव गुप्ता, सोनिया गुप्ता, शिव गोविंद साहू, उमाशंकर चौरसिया, रानू गुप्ता व प्रदीप कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments