https://www.purvanchalrajya.com/

बड़े ही धूम धाम से मनाया गया जश्ने ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व

 



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, गोरखपुर  (ब्यूरो प्रभारी बीपी मिश्र की रिपोर्ट)

गोरखपुर/सिद्धार्थनगर। जिला मुख्यालय पर बेलसढ़ से निकलकर रेलवे स्टेशन होते हुए बांसी तिराहे तक जुलूस निकालकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुशी का इज़हार किया जगह जगह इस्टाल लगाकर लोगों ने जुलूस में शामिल होने आए लोगों में पानी व नास्ते बाटे और एक दूसरे से गले मिलकर पर्व की बधाई दी।

      बता दें ये पर्व मुस्लिमों के आखिरी पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के यौमे विलादत के मौके पर मनाया जाता है वहीं इसको लेकर सदर के  मौलाना सैय्यद सुहेल मौलाना बरकत ने कहा ये पर्व मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत खास है 12 रवि अव्वल के दिन हजरत मोहम्मद साहब के यौमे विलादत का दिन है इस दिन हम ईद कि शक्ल में खुशियां मनाते हैं आज का दिन रहमत व बरकत वाला दिन है इस लिए हम लोग आज के दिन जुलूस भी निकलते जुलूस निकाल कर पूरी दुनिया को अमनो अमान का पैगाम देते हैं हाफिज अशफाक ने कहा की जब लड़कियों को जिन्दा दफनाया जा रहा है बूराई चरम पर थी तब हजरत मुहम्मद साहब ने बूराइयो को खत्म किया सच्चाई की राह अपनाने को कहा जुलूस मे ग्रामीण क्षेत्र देवलहा ग्राटं महारिया सेमरा पोखरभिटवा सेमरा रोवापार मुडिला बिनौका परसा दुमदुमवा गांव के  बड़ी तादात रही। मौके मौलाना अब्दुल समी अब्दुल कादिर पर राजनीति क्षेत्र से अरशद खुर्शीद विजय पासवान अब्दुल कलाम गुलाम नबी आजाद आदि मौजूद रहे प्रशासन ने सूरक्षा के सख्त इंतजाम रहा।

Post a Comment

0 Comments