पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सेवापुरी
सेवापुरी। जिलाधिकारी एस.राज लिंगम के आदेश पर जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श कुमार एवं अपर जिला पंचायत राज अधिकारी शौचालियों के निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी की शिकायत पर आराजी लाइन विकासखंड के कपरफोरवा गांव पहुंचे जिसको लेकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। बताते चले की गांव के अनिल कुमार दुबे पुत्र वंशलोचन दुबे ने पूर्व ग्राम प्रधान अनिल कुमार पटेल के कार्यकाल में बने 937 शौचालय के गुणवत्ता की अनदेखी की शिकायत किया था जिस पर तत्कालीन जिलाधिकारी में सहकारिता विभाग द्वारा पिछले वर्ष जून माह में जांच कराया गया था। जिसमें शौचालय के पास जल भंडारण टंकी नहीं बनाई पाई गई तथा एमआईएस सूची के अनुसार शौचालय का निर्माण नहीं हुआ था जांच रिपोर्ट के बाद ग्राम प्रधान पर 20 लाख 92 हजार कर गबन का आरोप लगा था लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर शिकायतकर्ता अनिल दुबे पुन: उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की थी जिस पर जिला अधिकारी एस राज लिंगम ने मामले की जांच पुनः जिला पंचायत राज अधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर जांच करने का निर्देश दिया। जिस पर शनिवार दोपहर बाद जांच टीम गांव में पहुंची और जांच शुरू की सबसे पहले टीम ने गिरजा पाल पत्नी ननकू पाल के घर पहुंची और शौचालय का जांच किया जिसमें एक गड्ढा पाया इसी क्रम में चार-पांच शौचायलयों के जांच के बाद टीम वापस लौट गई इस मामले में जब जिला पंचायत राज्य अधिकारी आदर्श कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि टीम का गठन कर दिया गया है जांच प्रक्रिया 4 दिन में संपन्न हो जाएगी। इस दौरान मौके पर अपर जिला पंचायत राज् अधिकारी एडीओ पंचायत आराजी लाइन सुनील श्रीवास्तव ग्राम पंचायत अधिकारी महेश्वर प्रसाद पूर्व ग्राम प्रधान अनिल पटेल पूर्व ग्राम प्रधान अजय कुमार कनौजिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
0 Comments